मनीचेंजर का मालिक ठगी का शिकार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 11:15 AM (IST)

जालंधर: मकान खरीदने को लेकर जस्सी मनीचेंजर का मालिक 4 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया जिसके चलते उसने पुलिस के उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई थी। हरप्रीत सिंह भसीन वासी मोहल्ला नंबर 31 जालंधर कैंट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दीपनगर के पार्क एवेन्यू में रहने वाले परविंदर यसरोटियां जिसका मकान सोफी पिंड में था, के साथ उसका 4 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था।

यह भी पढ़ें:  बेटी के जन्म के बाद CM मान को लेकर Doctors ने कही ये बात, पढ़ें...

कैंट बोर्ड के पूर्व वाइस प्रैसिडेंट दर्शन लाल बजाज के सामने उसे चार लाख रुपए का भुगतान बैंक के जरिए किया गया था। भुक्तभोगी ने बताया कि आरोपी परविंदर ने मकान का इकरारनामा तो उसके नाम कर दिया लेकिन रजिस्ट्री करवाने के लिए टाल-मटोल करता रहा। बाद में पता चला कि रजिस्ट्री पहले से ही बैंक में गिरवी रखी हुई है। शिकायत के आधार पर कैंट पुलिस ने जांच को अमल में लाते हुए आरोपी परविंदर जसरोटिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila