टैलीकाम की दुकान से हजारों रुपए की असैसरी ले उड़े मां-बेटा

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 12:53 PM (IST)

जालंधर(सुधीर): मॉडल टाऊन मार्कीट में स्थित आकाश टैलीकाम की दुकान से मां-बेटा हजारों रुपए की असैसरी ले उड़े। घटना की वीडिया फुटेज दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद दोनों बबरीक चौक के पास एक अन्य मोबाइल विक्रेता की दुकान से 2 मोबाइल फोन ले गए। आकाश टैलीकाम के मालिक आकाश बजाज ने बताया कि देर शाम उनकी दुकान पर मां-बेटा आए, जिन्होंने सोनी कंपनी के 2 हैडफोन पसंद किए, जिनमें से एक हैड फोन खोल कर युवक ने कानों पर लगा लिया जबकि दूसरा उसकी मां ने पकड़ लिया। 

इस दौरान उक्त युवक बाहर खड़ी एक्टिवा से पैसे लाने की बात कहकर दुकान से बाहर चला गया जबकि कुछ मिनटों बाद उक्त शातिर युवक ने अपनी मां को बहाने से बाहर आवाज लगाई कि एक्टिवा की डिग्गी नहीं खुल रही, जिसके बाद उसकी मां भी दूसरा हैडफोन लेकर बाहर चली गई। बाद में दोनों मां-बेटा एक्टिवा पर बैठकर फरार हो गए। इस घटना के बाद मोबाइल एसो. मार्कीट मॉडल टाऊन के प्रधान राजीव दुग्गल अन्य दुकानदारों के साथ पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि उक्त शातिर लोग बबरीक चौक से भी एक मोबाइल विक्रेता की दुकान से धोखे से 2 फोन ले गए हैं। घटना संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

Edited By

Sunita sarangal