सांसद चौधरी ने जिला रोजगार कार्यालय का किया दौरा

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 01:21 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा) : सांसद संतोख चौधरी ने आज प्रशासकीय काम्पलैक्स में स्थित जिला रोजगार और कारोबार कार्यालय का दौरा किया और घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की मोबाइल हैल्पलाइन का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल भी मौजूद रहे।

 सांसद चौधरी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह की तरफ से शुरू किया मिशन फतेह अभियान राज्य को कोरोना वायरस महामारी से निकालने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाऊन दौरान जिले में युवाओं के लिए मोबाइल हैल्पलाइन द्वारा रोजगार को यकीनी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयत्नों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि यह हैल्पलाइन नंबर पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार योजना को अमली रूप में लाने को शुरू की गई है। उन्होनें युवाओं को इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला रोजगार और कारोबार विभाग के डिप्टी डायरैक्टर सुनीता कल्याण और अन्य उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News