सांसद कोष को 2 वर्षों के लिए स्थगित करने के फैसले पर पुर्नविचार हो : संतोख चौधरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:04 AM (IST)

जालंधर(धवन) : कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार को अब सांसद कोष (लोकल एरिया डिवैल्पमैंट फंड) को भी 2 वर्ष के लिए स्थगित करने के फैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालात को देखते इस राशि का स्थानीय आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर खर्च करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि वह अपने वेतन में कटौती के फैसले से खुश हैं परंतु वह चाहते हैं कि एम.पी. फंड को स्थगित करने के फैसले पर अमल नहीं होना चाहिए। इस फंड को स्थगित करने का फैसला केंद्र सरकार ने अपने स्तर पर लिया है। संसद में वह अपने जालंधर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा यह स्थानीय नागरिकों के लिए उचित नहीं होगा कि उन्हें फंड आबंटित न किए जा सकें। कुछ क्षेत्रों में हालात खराब हैं तथा उन्हें सुधारने के लिए सांसद अपने कोष से फंड आबंटित करते हैं। पंजाब के मुख्य मंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वह इस फैसले पर पुर्नविचार करें। 

Vatika