सांसद संतोख चौधरी ने ओपन एयर थिएटर व सड़क निर्माण के नींव पत्थर रखे

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 10:31 AM (IST)

जालंधर(धवन): कांग्रेसी सांसद संतोख सिंह चौधरी ने आज 2 विकास प्रोजैक्टों के नींव पत्थर आदमपुर हलके में रखे जिसके लिए ग्रांटें एम.पी. फंड में से देने का ऐलान किया गया है। गांव डरौली कलां में सांसद संतोख चौधरी ने जत्थेदार तारा सिंह की याद में एक ओपन थिएटर का नींव पत्थर रखा जिसके लिए उन्होंने 5 लाख की ग्रांट आबंटित की है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस व पंजाब सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, कला, साहित्य व सांस्कृतिक कामों में जुड़े लोगों को उत्साहित करने के लिए वचनबद्ध है। 

सांसद संतोख चौधरी ने ग्राम पंचायत व स्थानीय लोगों की उपस्थिति में गांव लेसड़ीवाल में एक सड़क के निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखा। इसके लिए भी उन्होंने 5 लाख की ग्रांट आबंटित की है। सरकार की समाज कल्याण स्कीमों का लाभ लोगों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जालंधर में 2.90 लाख परिवारों को सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने गांव के लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश जारी किए। इस मौके पर ब्लाक प्रधान आदमपुर हरदीप राणा, शहरी प्रधान दशविंद्र सिंह, राकेश अग्रवाल, रशपाल सिंह, सरपंच इंद्रजीत कौर, अजीत राम, कुलदीप सिंह व अमरजीत सिंह भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News