प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर नगर निगम की कार्रवाई, 7 सम्पत्तियां सील की

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 02:07 PM (IST)

जालंधर(खुराना): लोहड़ी के त्यौहार और बरसात की परवाह न करते हुए नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स विभाग ने डिफाल्टरों पर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 सम्पत्तियों को सील कर दिया। यह कार्रवाई सुपरिंटैंडेंट महीप सरीन, भूपिंद्र सिंह बड़िंग, भूपिंद्र सिंह टिम्मी तथा राजीव ऋषि के नेतृत्व में हुई यह कार्रवाई रामा मंडी क्षेत्र में की गई। जहां बर्गर व खाने-पीने की दुकानों को टैक्स न देने के कारण सील कर दिया गया। 

मार्च तक कार्रवाई और तेज होगी
पंजाब सरकार ने प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टरों हेतु वन टाइम सैटलमैंट स्कीम निकाल रखी है जिसके तहत पुराने बकाए देने पर सभी जुर्माने व ब्याज माफ कर दिए गए हैं और टैक्स देने वालों को 10 प्रतिशत रियायत भी मिलेगी। इसके बावजूद ज्यादातर डिफाल्टर इस स्कीम का लाभ नहीं उठा रहे। जिस कारण नगर निगम ने अब सख्ती करनी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि डिफाल्टरों को हजारों नोटिस निकाले जा चुके हैं और अब कमर्शियल संस्थानों में जाकर सीलिंग का अभियान शुरू किया गया है ताकि मार्च तक प्रापर्टी टैक्स कलैक्शन का लक्ष्य पूरा हो सके। 

Edited By

Sunita sarangal