बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों के परखच्चे उड़े

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 02:21 PM (IST)

जालंधर: पिछले दिनों हुई बरसात से जहां शहर की सीवरेज व्यवस्था की पोल खुल गई है, वहीं शहर की सड़कों के परख्चे भी इस मामूली-सी बरसात ने उड़ा दिए हैं। इन दिनों शहर की तमाम सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।

कुछ माह पहले नगर निगम के बी. एंड आर. विभाग ने पैसों की तंगी के कारण नई सड़कें बनाने की बजाय पैचवर्क का काम करवाया था, जो अब लगभग उखड़ चुका है। निगम अभी भी पैसों की तंगी से जूझ रहा है। पंजाब सरकार ने विधायकों को जो फंड घोषित कर रखे हैं वह भी निगम को प्राप्त नहीं हुए और निगम ठेकेदारों ने भी काम रोक रखे हैं। इन दिनों सर्दियों का सीजन चल रहा है। मार्च महीने में अगर मौसम खुला तो चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट लगना तय है इसलिए नई सड़कों का निर्माण कई महीने लटक जाने की सम्भावना है।

Vatika