नगर निगम और पुलिसकर्मी की गाडिय़ां आपस में टकराई, हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 08:24 AM (IST)

जालंधर (रमन): थाना-4 के अंतर्गत पड़ते बस्ती अड्डा चौक की ट्रैफिक लाइटों के पास सुबह निगम के कूड़ा उठाने वाली गाड़ी और पुलिसकर्मी गाड़ी के आपस में टकराने से हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा होने के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया। निगम के कूड़ा उठाने वाले टिप्पर चालकराज कुमार राजू निवासी रस्ता मोहल्ला ने बताया कि वह गुरुनानक पुरा से वरियाणा डंप पर कचरा लेकर जा रहा था। बस्ती अड्डा चौक पर गलत दिशा से आए एक गाड़ी चालक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी और उसके बाद गाड़ी की चाबी निकाल ली।

राजू ने ए.एस.आई. पर धक्काशाही करते हुए मोबाइल छीनने का आरोप भी लगाया। इसके बाद उसने अपने साथी कर्मचारियों को बुला लिया। कर्मचारियों ने पुलिस की धक्केशाही का विरोध करते हुए सड़कों व रैडलाइटों के इर्द-गिर्द कूड़े के ट्रक, टिप्पर व क्रेनें लगा दीं। माहौल बिगड़ता देख थाना 2 व थाना 4 के एस.एच.ओ. मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने निगम कर्मचारियों को समझा-बुझा कर मामला शांत करवा कर ट्रैफिक बहाल करवाया। थाना-4 के ए.एस.आई बसंत सिंह ने बताया कि गाड़ी चालकों में गलतफहमी हो गई थी जिस वजह से हंगामा हुआ मगर उनका आपस में राजीनामा हो गया है।

Anjna