रैस्टोरेंटों का मिक्स कूड़ा नगर निगम ने पकड़ा, काटे चालान

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 09:56 AM (IST)

जालंधर(खुराना): गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने के बारे में जागरूकता अभियान चला रहे जालंधर नगर निगम की टीम ने आज मॉडल टाऊन क्षेत्र में कार्रवाई कर कई रैस्टोरेंटों पर दबिश दी। इस दौरान पाया गया कि ये रैस्टोरेंट लाख कोशिशों के बावजूद गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग नहीं कर रहे थे। निगम टीम का नेतृत्व कर रही डा. सुमिता अबरोल व सैनीटरी इंस्पैक्टर नरेश इत्यादि ने हैडक्वार्टर, ए.एम.पी.एम., जंगल जम्बोरी आदि के मिक्स कूड़े के चालान काटे।

जिमखाना में चला जागरूकता अभियान
निगम टीम ने आज जालंधर जिमखाना क्लब में आयोजित तम्बोला दौरान क्लब सदस्यों को कूड़े की सैग्रीगेशन, होम कम्पोस्टिंग तथा प्लास्टिक पर प्रतिबंध इत्यादि के बारे में जागरूक किया। इसके अलावा खुरला किंगरा के गुरु रविदास भवन में भी ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News