नगर निगम का चला हथौड़ा गार्डन कालोनी में तोड़े क्वार्टर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:04 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के बिल्डिंग विभाग द्वारा किस तरह पक्षपातपूर्ण ढंग से अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई की जाती है। इसका एक उदाहरण आज उस समय देखने को मिला, जब एक शिकायत के आधार पर निगम की टीम ने स्थानीय गार्डन कालोनी में बन रहे श्रमिकों के क्वार्टरों पर तो डिच मशीन चला दी, परंतु सोढल क्षेत्र में गोबिन्द नगर के निकट कमल पार्क में बन रहे तीन मंजिला क्वार्टरों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।

हालांकि दर्जनों मोहल्ला निवासी मेयर तथा कमिश्रर को कमल पार्क गुरुद्वारे के निकट बन रहे दर्जनों क्वार्टरों के बारे में कई शिकायतें दे चुके हैं। पता चला है कि कमल पार्क क्षेत्र में बन रहे श्रमिकों के क्वार्टरों को लेकर उच्च कांग्रेस नेताओं का दबाव है, इसलिए निगम वहां कार्रवाई नहीं कर रहा है, जबकि गार्डन कालोनी में बन रहे थोड़े से क्वार्टरों को तोड़ दिया गया।

Vatika