न्याय मोर्चा ने बजाया नगर निगम का ढोल, जोशी और अरमान अस्पताल की खोली पोल

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 03:04 PM (IST)

जालंधर: शहर में अवैध रुपए से संचालित किए जा रहे अरमान अस्पताल और जोशी अस्पताल के अवैधरूप से संचालित किए जाने के बाद बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने वाले नगर निगम के खिलाफ न्याय मोर्चा ने ढोल बजाकर जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले इन अस्पतालों के खिलाफ न्याय मोर्चा की ओर से मेयर जगदीश राजा को 15 दिन पहले एक मांगपत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन नगर निगम के मेयर और अफसर अपनी कुंभकर्णी नींद से नहीं जागे, इसीलिए आज न्याय मोर्चा ने ढोल बजाकर उनका जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन कर उन्हें जगाने का प्रयार किया। 

PunjabKesari

मोर्चा के प्रधान मंगा ओबरॉय, महासचिव राजू पहलवान पंजाब युवा मोर्चा प्रधान पुनीत शर्मा उर्फ पुन्नू और सचिव यूसुफ कल्याण ने संयुक्तरूप से बताया कि शहर में लगभग 100 से भी अधिक अस्पातल एसे हैं जो बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से कईअस्पातल ऐसे हैं जो 3 मंजिल से अधिक  मंजिलों में बने हुए हैं। कई अस्पातल ऐसे है जिनके पास पार्किग ही नहीं है और कुछ अस्पताल ऐसे हैं जिन्होंने पार्किग के लिए बनाई गई बेसमेंट में वार्ड बना डाले हैं एवं मरीज भर्ती कि ए जा रहे हैं। अस्पताल मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं, साथ नगर निगम के राजस्व को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News