निगम ने फ्लैटों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूलना शुरू किया

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 09:50 AM (IST)

जालंधर(खुराना): पंजाब सरकार ने 2013 में प्रॉपर्टी टैक्स का नया सिस्टम लागू किया था, जिसके तहत हर बिल्डिंग वाले को अपना टैक्स खुद रिटर्न भर कर जमा करवाना होता है। नगर निगम की ढीली कारगुजारी के चलते लाखों लोगों ने अभी भी निगम के पास प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, परंतु अब निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स मामले में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के सुपरिंटैंडैंट महीप सरीन तथा राजीव ऋषि के नेतृत्व में निगम टीमें आजकल फ्लैटों में जाकर प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों से वसूली कर रही हैं। आज भी इन टीमों ने 18 फ्लैट मालिकों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूला।


कई हाऊसिंग सोसायटियां कैम्प लगाएंगी
फ्लैटों में जाकर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने का शुरू किया गया अभियान कई हाऊसिंग सोसायटियों को रास नहीं आ रहा है, इसलिए बी.डी. एन्क्लेव, सिल्वर ओक तथा अन्य सोसायटियों ने निगमाधिकारियों से कहा है कि वे खुद कैम्प लगवाकर सभी से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएंगे।गौरतलब है कि इस समय शहर में करीब 26 अपार्टमैंट ऐसे हैं जहां 3000 के करीब फ्लैट बने हुए हैं। इनमें से 2000 से ’यादा फ्लैट मालिकों ने कभी प्रॉपर्टी टैक्स भरा ही नहीं है। वहीं निगम स्टाफ को यह मुश्किल भी पेश आ रही है कि ’यादातर फ्लैट बंद मिलते हैं, क्योंकि कई लोग नौकरी-पेशा होते हैं तो कई फ्लैट मालिक एन.आर.आई. हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News