निगम के 500 करोड़ के बजट का क्या फायदा?

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 10:53 AM (IST)

जालंधर(खुराना): हजारों कर्मचारियों वाले जालंधर नगर निगम का वाॢषक बजट 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है परंतु हालात यह है कि निगम का ज्यादातर लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पाता। बल्र्टन पार्क इस समय शहर की सबसे बड़ी सैरगाह मानी जाती है जहां 3 बड़े-बड़े पार्क स्थित हैं, जहां सुबह-शाम हजारों लोग सैर करने आते हैं। निगम बल्र्टन पार्क पर चव्वनी खर्च नहीं करता, जबकि प्राइवेट तौर पर बनी बल्र्टन पार्क वैल्फेयर सोसायटी ने पिछले एक साल दौरान बल्र्टन पार्क के विकास पर 5 लाख रुपए खर्च किए।

बल्र्टन पार्क वैल्फेयर सोसायटी की वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग गत दिवस प्रधान इंद्रजीत सिंह मरवाहा तथा चेयरमैन एस.एस. वालिया की अध्यक्षता में हुई। जिस दौरान सोसायटी की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। महासचिव हरीश शर्मा ने बताया कि बैलेंस शीट के अनुसार वर्ष 2017-18 में सोसायटी ने बल्र्टन पार्क में 5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च की। उन्होंने बताया कि 80 हजार रुपए की लागत से पक्का शैड बनाया गया और 15 लोहे के बैंच रखवाए गए। बच्चों के लिए एक लाख रुपए की लागत से 10 झूलों का निर्माण किया गया। ग्रेनाइट पत्थर से युक्त हट के निर्माण पर एक लाख रुपए खर्च आया। पार्क में एल.ई.डी. लाइटें लगवाई गईं तथा वर्ष भर में हजार के करीब नए पौधे लगाए गए। 

Punjab Kesari