निगम की जेब फिर खाली

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 08:17 AM (IST)

जालंधर (खुराना): 575 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट वाले जालंधर नगर निगम की जेब अक्सर खाली रहने लगी है जिस कारण हर दूसरे-चौथे दिन निगम का पैट्रोल पम्प ड्राई होने की नौबत आ रही है।  गत दिवस फिर से निगम प्रशासन शहर में से कूड़ा ढोने वाली गाड़ियों को डीजल-पैट्रोल की एक बूंद भी नहीं दे पाया। इस कारण 500 टन कूड़ा शहर की सड़कों पर पड़ा रहा और लोग खासे परेशान हुए। 

 

गौरतलब है कि शहर के 80 वार्डों व मेन सड़कों आदि से कूड़ा उठाने हेतु निगम की 175 गाडियां चलती हैं जबकि बिल्डिंग तथा बी. एंड आर. विभाग की गाडिय़ों को मिलाकर इनकी संख्या 250 के करीब हो जाती है। निगम प्रतिदिन 4000 लीटर से ज्यादा डीजल इन्हें सप्लाई करता है परंतु पैसा न मिलने के कारण अक्सर तेल कम्पनियां निगम को उधार देने से इंकार कर देती हैं।

swetha