शिकायतों पर एक्शन न लेने वाले बिल्डिंग इंस्पैक्टरों का वेतन रोका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 10:14 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने आज सख्त फैसला करते हुए निगम के अकाऊंट ऑफिस को निर्देश भेजे कि उन बिल्डिंग इंस्पैक्टरों का वेतन रोक लिया जाए, जो शिकायतों संबंधी एक्शन लेकर उनका निपटारा नहीं कर रहे।

गौरतलब है कि नगर निगम में अवैध निर्माणों का सिलसिला लम्बे समय से जारी है, परंतु कई कारणों की वजह से नगर निगम का स्टाफ उन पर एक्शन नहीं ले पा रहा है। सबसे मुख्य कारण राजनीतिक दबाव है, जिसके आगे निगमाधिकारी बेबस दिख रहे हैं।निगमाधिकारियों के पास अवैध निर्माणों से संबंधित जितनी भी शिकायतें पहुंचती हैं, उनमें से ज्यादातर को या तो फाइलों में दबा दिया जाता है या उन पर सालों-साल कार्रवाई ही नहीं की जाती।

ऐसे में अवैध निर्माणों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण निगम की आय लगातार कम होती जा रही है। निगम कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद बिल्डिंग विभाग में हलचल तेज होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।

Vatika