सेहरा मर्डर केस: पुलिस के हाथ नहीं चढ़ रहा आरोपी माणक शर्मा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 08:25 AM (IST)

जालंधर (कमलेश): सेहरा मर्डर केस का आरोपी माणक शर्मा पुलिस के हाथ नहीं चढ़ रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि आपसी रंजिश के चलते बाजवा ने सेहरा ब्रदर्ज पर हमले का प्लान बनाया था। हमले में बाबा मौके पर ही ढेर हो गया था जबकि बाबा का छोटा भाई बब्बू घायल हो गया था।पुलिस ने दबाव बनाकर मुख्य आरोपी बाजवा को एक दिन के अंदर ही काबू कर लिया था और उसके बाद दिल्ली में रेड कर पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को भी उठाया था और इसके अलावा एक आरोपी को पुलिस ने जालंधर से गिरफ्तार कर लिया था।

सूत्रों से पता चला था कि जिस समय पुलिस ने दिल्ली में स्थित फ्लैट में रेड की थी, उस समय माणक शर्मा फ्लैट से कुछ लेने बाजार गया था, इसलिए वह पुलिस के हाथ नहीं चढ़ सका। सूत्रों की मानेंतो जालंधर के एक नामचीन बुकी ने माणक शर्मा को शरण दी हुई है। उक्त बुकी 23 मार्च से शुरू होने वाले आई.पी.एल. में माणक को अपने रिकवरी एजैंट की तरह इस्तेमाल करना चाहता है। माणक को काबू करने के लिए पुलिस के हाथ-पैर फूले हुए हैं क्योंकि पुलिस को पूछताछ में पता लग चुका था कि आरोपियों का अकेला टारगेट सेहरा ब्रदर्ज नहीं थे बल्कि शहर का एक और बुकी था जो कि जमीनों पर कब्जा करने के लिए मशहूर है।

Anjna