बेटी की मौत के बाद बुजुर्ग मां ने लगाई पुलिस कमिश्नर से गुहार

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 11:07 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): 22 फरवरी 2017 को स्थानीय जल्लोवाल आबादी में एक युवक के कत्ल के मामले में उसकी बुजुर्ग विधवा मां सरजीवन कुमारी ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है, जिस कमरे विच मेरे पुत दा कतल होया, उसनूं पुलिस खाली न करावे, सारे सबूत मिट जाणगे। 

उसने कहा कि उस कमरे को उसके बेटे के  कत्ल के बाद से ही पुलिस ने बंद किया हुआ था। कमरे में उसके बेटे का सारा सामान पड़ा हुआ है और उसके बेटे के कत्ल के सबूत भी मौजूद हैं। उसे शक है कि पुलिस कातिलों के साथ मिलकर कमरे से सारे सबूत नष्ट करना चाहती है। इसी कारण कमरा खाली करने के लिए कहा जा रहा है।

उसने आरोप लगाया कि इलाका पुलिस ने उसके बेटे के कत्ल केस का चालान अदालत में पेश नहीं किया और उसे धमकाया जा रहा है कि कमरा खाली करो, नहीं तो सारा सामान खुर्द-बुर्द कर दिया जाएगा। उक्त महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे इलाका पुलिस से कोई इन्साफ मिलने की आस नहीं है, इसलिए खुद पुलिस कमिश्नर इस मामले की जांच करके कत्ल के आरोपियों को सजा दिलाएं।

Vatika