कम सुनाई देने की समस्या का तुरंत समाधान करना जरूरी : सोनिया गेरा

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 11:43 AM (IST)

जालंधर(रत्ता ): मुस्कान स्पीच एंड हियरिंग सैंटर, गुजराल नगर में पिछले दिनों शुरू किया गया कैम्प आज समाप्त हो जाएगा।

सैंटर की प्रमुख सोनिया गेरा ने बताया कि सप्ताह भर चले इस कैम्प में उन लोगों की मुफ्त जांच की गई जिन्हें कम सुनाई देता है। उन्होंने बताया कि कम सुनाई देने की समस्या का समाधान अगर समय पर न किया जाए तो समस्या गंभीर हो जाती है और कई बार रोगी को सुनाई देना बिल्कुल बंद हो जाता है। श्रीमती गेरा ने बताया कि आज-कल ऐसी  हियरिंग एड्स (सुनने वाली मशीन) आ गई हैं जोकि कान में लगी हुई नजर भी नहीं आती। कैम्प में हियरिंग एड्स भी काफी रियायती दरों पर दी गई। 

Reported By

Bhupinder Ratta