प्रधानमंत्री मोदी LPU में कल करेंगे 5 दिवसीय  इंडियन साइंस कांग्रेस-2019 का शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 10:43 AM (IST)

जालंधर(दर्शन): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को एल.पी.यू. कैम्पस में 5 दिवसीय विशाल इंडियन साइंस कांग्रेस-2019 का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर भारत और अन्य देशों के टॉप शैक्षणिक संस्थानों, इंडस्ट्री व विभिन्न क्षेत्रों से 15,000 प्रतिनिधि तथा अन्य कई हजार लोगों का विशाल सैलाब कैंपस में उमड़ेगा।

विशाल साइंस कांग्रेस के बारे कुछ रोचक तथ्य

15,000 से अधिक प्रतिनिधियों के लिए निवास व भोजन आदि के लिए एल.पी.यू. की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं। कैंपस के महत्वपूर्ण स्थानों पर सूचनाएं प्रदान करने के लिए कई स्टॉल लगाए गए हैं। एक विशेष मोबाइल एप भी तैयार की गई है जहां एक क्लिक पर ही विभिन्न आयोजनों, गतिविधियों व स्थानों तक पहुंचने बारे में आसानी से पता चल सकेगा। एल.पी.यू. के मेन गेट पर 30 टन वजनी भीमकाय मानव रोबोट को अतिथियों का स्वागत करने के लिए इंस्टॉल किया गया है जिसको एल.पी.यू. के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने स्क्रैप से तैयार किया है। यह एल.ई.डी. डिस्प्ले तथा आंखों में विशेष रोशनी लिए हुए सभी आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसी तरह के कई और भी स्ट्रक्चर जैसे कि सैल्फ बैलेंसिंग रोबोट ऑन टू टायर्ज, 14 सीटर मल्टी पैडल ड्रिवन बस, विशाल माइक्रोस्कोप मॉडल, फ्लोरीन मॉडल आदि भी दर्शकों को आकॢषत करेंगी जिनकी संरचना यूनिवर्सिटी के स्टूडैंट रिसर्च एंड प्रोजैक्ट सैल द्वारा की गई है। मिनी पंजाब को दर्शाने के लिए विशेष तौर पर विभिन्न स्टाल्स का प्रबंध किया गया है जहां पंजाब की महान संस्कृति, रीति-रिवाजों, वेश-भूषाओं, समारोहों, खान-पान, आतिथ्य-सत्कार, हैंडीक्रॉफ्ट्स, विरासत आदि का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।

Vatika