राष्ट्रीय लोक अदालतों में 2080 केसों का हुआ निपटारा

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 08:49 AM (IST)

जालंधर(भारद्वाज): आज जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत जालंधर सैशन कोर्ट नकोदर व फिल्लौर में लगाई गई जिसमें कुल 15 बैंच स्थापित किए गए थे। आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 4934 केस रखे गए थे जिनमें से 2080 केसों का निपटारा (फैसला) कर संबंधित पक्षों को 17,63,72,669 रुपए बतौर मुआवजा दिलवाए गए। 

आज की राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण जस्टिस आर.के. जैन जज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तथा कार्यकारी चेयरमैन पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी चंडीगढ़ ने किया। उनके साथ जालंधर सैशन डिवीजन के निरीक्षक जज जस्टिस ए.के. त्यागी व सैशन जज जालंधर-कम-चेयरमैन जालंधर पर कानूनी सेवाएं एस.के. गर्ग भी साथ थे। 

इस मौके पर जस्टिस आर.के. जैन ने कहा कि लोक अदालत लगाने का उद्देश्य लोगों को शीघ्र न्याय दिलवाना है ताकि लोगों के केसों को कम समय में निपटाया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने केसों को शीघ्र निपटारे के लिए लोक अदालतों में लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News