सिद्धू की सख्ती की कोई परवाह नहीं: नंगल शामा में कांग्रेसी नेता काट रहा है अवैध कालोनी

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:41 AM (IST)

जालंधर (महेश): स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की सख्ती की परवाह न करते हुए कांग्रेसी ही अवैध कालोनियां काटने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसकी ताजा मिसाल नंगल शामा में देखने को मिली। यहां काटी जा रही एक अवैध कालोनी को जाने वाले रास्ते पर सड़क बनाने का काम बड़े स्तर पर चल रहा है और सीवरेज के पाइप भी जोडऩे की तैयारी चल रही है। इससे स्पष्ट हो रहा था कि निगम के भ्रष्ट अधिकारी भी इसमें मिले हुए हैं जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

क्या कहते हैं अधिकारी
इस कालोनी के बारे में निगम के बिल्डिंग विभाग के इंस्पैक्टर नीरज शर्मा ने कहा है कि उन्हें इस संबंधी कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कुछ सामने आता है तो वह मौका देखकर तुरंत कार्रवाई करेंगे। लेबर से काम करवा रहे ठेकेदार ने कहा है कि यह करीब 50 मरले जगह है जोकि & भाइयों की है, उनके कहने पर ही वह काम कर रहे हैं। क्षेत्रीय कांग्रेसी पार्षद शमशेर सिंह खैहरा ने कहा है कि नंगल शामा एरिया उनके वार्ड में पड़ता है। अगर उनके वार्ड में कहीं भी कोई अवैध कालोनी काटी जाती है तो तुरंत निगम को कार्रवाई करनी चाहिए। वह न ही किसी की सिफारिश करेंगे और न ही निगम को गलत काम रोकने से मना करेंगे। 
 
 

Vatika