विभाग की लापरवाही के चलते जमीन में धंसे वाहन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 11:05 AM (IST)

आदमपुर (दिलबागी): आदमपुर में चल रहे सीवरेज व वाटर सप्लाई के पाइप डालने के कार्य को काफी लापरवाही से किया जा रहा है जिसके चलते रोजाना घटनाएं हो रही हैं। पंजाब सीवरेज व जल सप्लाई बोर्ड द्वारा गत दिनों मेन रोड पर सीवरेज व जल सप्लाई के पाइप डाले गए। आज मेन रोड पर को-आप्रेटिव बैंक के सामने से जा रही मोटरसाइकिल व कारें जमीन में धंस गई, जिनको ट्रैक्टर की मदद से  बाहर निकाला गया।

इस दौरान पानी का पाइप टूटने से सड़क पर पानी-पानी हो गया, जिससे आटा चक्की वाले का नुक्सान भी हुआ। सूचित करने के करीब दो घंटे पश्चात मौके पर पहुंचे अधिकारी ने पीछे से पानी बंद करवा कर जमीन को ठीक करने की कार्रवाई शुरू करवाई। आदमपुर निवासियों ने सीवरेज बोर्ड के उच्चाधिकारियों से  चल रहे सीवरेज व वाटर सप्लाई के पाइप डालने के ढीले कार्यों में तेजी लाने की मांग की और सीवरेज में कारण टूटी गलियां और सड़कों को जल्द ठीक करवा कर लोगों को रोजाना होने वाली परेशानियों से बचाने की अपील की।

Anjna