निष्काम सेवा भारती ट्रस्ट ने 157 विद्यार्थियों को बांटी 2.5 लाख रुपए की छात्रवृत्तियां

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 09:04 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): निष्काम सेवा भारती ट्रस्ट द्वारा 26वां वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण समारोह रविवार को स्थानीय कबीर नगर स्थित डी.ए.वी. इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी में आयोजित किया गया और इस दौरान 157 जरूरतमंद एवं मेधावी विद्यार्थियों को 2.5 लाख रुपए की छात्रवृत्तियां बांटी गई। समारोह की शुरूआत मुख्यातिथि नगर निगम के कमिशनर दीपर्व लाकड़ा व विशेषातिथि ए.डी.सी. विशेष सारंगल, प्रिंसीपल मनोज कुमार, मुकुल वर्मा, प्रवीण आहुजा ने ज्योति प्रज्वलित करके की।

ट्रस्ट के प्रधान डा. रविंद्र वर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि ट्रस्ट ने 1992-93 में मात्र 7 विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां देकर इस कार्य की शुरूआत की थी और ट्रस्टियों एवं अन्य सज्जनों के सहयोग से इनकी संख्या 150 से ज्यादा हो गई है। उन्होंने ट्रस्ट के कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा न्यू अशोक नगर में चैरीटेबल डिस्पैंसरी, फिजियोथैरेपी सैंटर, डैंटल क्लीनिक तथा कम्प्यूटर सैंटर चलाया जा रहा है और समय-समय पर मुफ्त कैम्प भी लगाए जाते हैं।

मुख्यातिथि व विशेष अतिथि ने छात्रवृत्तियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें तथा विद्या के साथ समय का सदुपयोग करें। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी भरपूर सराहना की। इस दौरान शिक्षा, खेलों व पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाने वाली शख्सियतों को अवार्ड भी दिए गए। इस अवसर पर ट्रस्टी डा. नीलू वर्मा, डा. कपिल गुप्ता, करण बजाज, एस.डी. कत्याल, जतिंद्र सहगल, अश्विनी गुप्ता सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News