NIT जालन्धर ने सीजीएचएस अस्पतालों के साथ किया समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 08:36 PM (IST)

जालंधर : NIT जालन्धर ने अपने कर्मचारियों और उनके आश्रितों के कैशलेस ईलाज की सुविधा के लिए जालन्धर शहर में स्थित सीजीएचएस सूचीबद्ध अस्पतालों जैसे:- ग्लोबल हॉस्पिटल, बीबीसी हर्ट केयर, कैपिटॉल हॉस्पिटल, श्रीमन सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, जोहल मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, जोशी सुपर स्पेशियल्टी ऐण्ड मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, एनएचएस नासा ऐण्ड हब सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, अग्रवाल लिवर ऐण्ड गट सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, टैगोर हॉस्पिटल ऐण्ड हर्ट केयर सेंटर प्रा. लि., केयर मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, ऐपेक्स हॉस्पिटल ऐण्ड मैटरनिटी होम, सैकरेड हार्ट हॉस्पिटल, अकाल आई हॉस्पिटल, अरमान हॉस्पिटल के साथ दिनांक 07 मार्च 2024 को समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए हैं।

यह भी पढ़ें- CM मान का 'मिशन रोजगार', इन विभागों में उम्मीदवारों को बांटे नियुक्ति पत्र

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर बिनोद कुमार कनौजिया और जालन्धर शहर के प्रमुख अस्पतालों में से एक सैक्रेड हार्ट अस्पताल के प्रबन्धक तथा संस्थान के चिकत्सा अधिकारी, डॉ. तरूण सहगल, श्री रमणीक कुमार, उपकुलसचिव (स्थापना), श्री विजय नारायन, सहायक कुलसचिव (स्थापना) भी उपस्थित थे। संस्थान द्वारा सीजीएचएस सूचीबद्ध अस्पतालों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने से संस्थान के कर्मियों को ईलाज के लिए काफी सहुलियत होगी।
 

Content Editor

Subhash Kapoor