NIT में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:04 PM (IST)
जालंधर : डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर (एनआईटीजे) ने 11 नवंबर 2025 को अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ एक विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों से मिलना, उनके अनुभव जानना, उनकी जरूरतों को समझना और उनके लिए कैंपस में बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के तरीके खोजने का था।
यह संवाद कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों का स्वागत करने, उनके अनुभव सुनने, उनकी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जरूरतों को समझने और एनआईटीजे में उनके सीखने और रहने के माहौल को और बेहतर बनाने के लिए अवसर खोजने का एक मंच बना। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रो. कनौजिया ने कहा कि एनआईटीजे हमेशा अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को सहयोगी, सुरक्षित और समावेशी माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी संस्थान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके कल्याण के लिए संस्थान लगातार काम करता रहेगा।
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिनसे अलग-अलग देशों की झलक देखने को मिली और संस्थान की बहुसांस्कृतिक पहचान एवं वैश्विक भावना प्रदर्शित हुई।इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रार प्रो. अजय बंसल, प्रो. अनीश सचदेवा, प्रो. ममता खोसला (डीन – इंडस्ट्री एंड इंटरनेशनल अफेयर्स), साथ ही कई फैकल्टी सदस्य, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपना समर्थन दिया।
संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव को मजबूत करने, सहयोग बढ़ाने और विद्यार्थियों के कल्याण के लिए लगातार समर्थन एवं समावेशी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

