इकहरी पुली से भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, हाइट गेज लगाई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 08:41 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): इकहरी पुली से भारी वाहनों की  एंट्री रोकने के लिए रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा हाइट गेज (गार्डर) लगाए गए, ताकि किसी भी कमर्शियल या ज्यादा ऊंचाई वाले वाहनों की एंट्री बैन की जा सके।

इंजीनियरिंग विभाग के जे.ई. कुलदीप सिंह की मौजूदगी में रेलवे कर्मचारियों ने काम किया। उल्लेखनीय है कि रेलवे नियमों के मुताबिक रेलवे की हद में बने सभी अंडरपास और रेलवे फाटकों पर हाइट गेज लगाना जरूरी है। इन्हीं नियमों के तहत इकहरी पुली पर हाइट गेज लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जहां गार्डर लगा हुआ था, लेकिन उसकी अवधि खत्म होने के बाद अब नए सिरे से हाइट गेज लगाई गई है।

swetha