लोकसभा चुनाव : 22 से 29 तक स्वीकार होंगे नामांकन पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 10:12 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, जिसकी जांच-पड़ताल व अन्य जानकारियों हेतु ड्यूटी पर तैनात रहने वाले कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। डी.सी. ने इस कैंप की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 22 अप्रैल से नामांकन पत्र स्वीकार किया जाएगा जिसकी अंतिम तिथि 29 अप्रैल होगी। नामांकन पत्र सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे।  पड़ताल का काम 30 अप्रैल को शुरू होगा, नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 2 मई है। उन्होंने बताया कि जालंधर लोक सभा क्षेत्र लिए वोटें 19 मई को पड़ेंगी और गिनती 23 मई को होगी।

इस संबंध में अधिकारियों/ कर्मचारियों को नामांकन पत्रों की बारीकी से पड़ताल करने, प्राथमिक पड़ताल के बाद चैक लिस्ट तैयार करने, उम्मीदवारों को नामांकन की रसीदें देने, डमी बैलेट पेपर तैयार करने आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। नामांकन पत्र केवल डी.सी. की अदालत में प्राप्त किए जाएंगे जिसके लिए बुनियादी ढांचा इस सप्ताह के अंत तक स्थापित कर लिया जाएगा। डी.सी. की गैर-मौजूदगी में नामांकन पत्र एस.डी.एम. जालंधर-2 परमवीर सिंह की तरफ से प्राप्त किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता के लिए नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों हिदायत दी की वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और लगन से निभाएं जिससे लोकतंत्र को निचले स्तर तक और मजबूत किया जा सके। इस दौरान तहसीलदार मनजीत सिंह, राकेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

swetha