उत्तर रेलवे ने कोरोना वायरस से निपटने की शुरू की तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 09:06 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): दुनिया के बहुत से देशों में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है और इसके कारण हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं। भारत अभी तक इस महामारी से अछूता है। फिर भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तर रेलवे के केन्द्रीय अस्पताल, नई दिल्ली में एक अलग वार्ड तैयार किया गया है। इस वार्ड में आने वाले रोगियों और यहां के चिकित्सा सहायकों को रक्षात्मक डिस्पोजेबल ड्रैस किट उपलब्ध कराई गई है।

डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रेलवे कॉलोनियों, क्लबों, हैल्थ यूनिटों और बारातघरों में इस वायरस के लक्षण व बचाव के बारे में जन साधारण को जागरूक किया जाएगा। फिर भी यदि किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण पाए जाते हैं तो वह तुरंत समीप के हैल्थ यूनिट अथवा अस्पताल से सम्पर्क करे। उल्लेखनीय है कि उत्तर रेलवे के मैडीकल डिपार्टमैंट द्वारा सभी मंडलों के अधीन आते अस्पतालों के डॉक्टरों व स्टाफ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

बचाव के उपाय

  • खांसने और छींकने के दौरान अपनी नाक व मुंह को कपड़े अथवा रूमाल से अवश्य ढकें।
  • अपने हाथों को साबुन व पानी से नियमित धोएं।
  • भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
  • फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से एक मीटर तक की दूरी बनाए रखें।
  • पर्याप्त नींद और आराम लें, पर्याप्त मात्रा में पानी/तरल पदार्थ पीएं और पोषक आहार खाएं। 
  • फ्लू से संक्रमण का संदेह हो तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें। 
  • गंदे हाथों से आंख, नाक अथवा मुंह को न छुएं। 
  • किसी से हाथ न मिलाएं और भारतीय संस्कृति के अनुसार नमस्ते करें। 
  • सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। 
  • बिना चिकित्सक के परामर्श के दवाएं न लें। 
  • इस्तेमाल किए हुए नैपकिन, टिश्यू पेपर इत्यादि खुले में न फैंकें।

Edited By

Sunita sarangal