यात्रीगण ध्यान दें: उत्तर रेलवे ने रद्द की 125 ट्रेनें, 15 ट्रेनों के बदले रूट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 09:40 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): उत्तर रेलवे द्वारा तुगलकाबाद और पलवल रेल सैक्शन के बीच पड़ते बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम करने की वजह से 30 अगस्त से 11 सितम्बर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक की वजह से 125 ट्रेनों को रद्द किया गया है और 15 ट्रेनों को इस अवधि के दौरान रूट बदलकर चलाया जाएगा। इस ट्रैफिक ब्लॉक के कारण प्रभावित होने वाली ज्यादातर दिल्ली रूट की ट्रेनें हैं परन्तु इसमें अमृतसर और जम्मू रूट की भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान प्रभावित रहने वाली मुख्य ट्रेनों की सूची इस प्रकार है। 

रूट बदलकर चलने वाली मुख्य ट्रेनें 
रेलवे विभाग द्वारा 30 अगस्त से 11 सितम्बर तक लिए गए ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान 12715 सचखंड एक्सप्रैस 24 और 5 सितम्बर को आगरा कैंट-मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला कैंट होते हुए चलेगी। 12926 और 22926 पश्चिम एक्सप्रैस 6 और 7 सितम्बर को नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होते हुए चलेगी। 12903 मुंबई सैंट्रल-अमृतसर गोल्डन टैंपल एक्सप्रैस 5 सितम्बर को मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-दिल्ली-साहिबाबाद होते हुए चलेगी। इसके अलावा 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस 5 सितम्बर को आगरा कैंट-मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी-टपरी जंक्शन से होते हुए चलेगी।

swetha