उत्तर रेलवे ने टिकट चैकिंग से 10 माह में वसूले 161.41 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 08:34 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): उत्तर रेलवे द्वारा अप्रैल-2018 से जनवरी 2019 तक 10 महीनों में विभिन्न ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान चलाए गए। इस दौरान अनारक्षित डिब्बों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर शिकंजा कसा गया।

ऐसे रेल सैक्शनों और रेलगाडिय़ों की पहचान की गई जिनमें यात्री यातायात और टिकट खिड़की से टिकटों की बिक्री में बड़े स्तर पर गिरावट देखी गई। अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 की अवधि के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 11.46 लाख यात्रियों से किराए और जुर्माने के रूप में 53.31 करोड़ रुपए वसूल किए गए। इसी प्रकार अनियमित और अनुचित टिकटों पर यात्रा करने वाले 22.87 लाख यात्रियों से किराए एवं जुर्माने के रूप में 108.10 करोड़ रुपए वसूले गए।

swetha