गलत तरीके से वेस्टेज रखने के मामले में अस्पतालों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 10:30 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): शहर के दर्जन भर अस्पतालों की आज प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से औचक चैकिंग की गई। जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारी अरुण कक्कड़ ने बताया कि चेयरमैन पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी आदेशानुसार यह चैकिंग की गई । इसमें तीन एस.डी.ओज और एक जे.ई. की ड्यूटी लगाकर अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया व वहां इस बात की चैकिंग की कि अस्पतालों में वेस्टेज को कैसे रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज विभागीय अधिकारियों ने पहले सिविल अस्पताल, ई.एस.आई. अस्पताल, संत बाबा भाग सिंह चैरीटेबल अस्पताल, पटेल अस्पताल, कैपीटोल अस्पताल, प्रीमियर अस्पताल, एच.बी. आर्थोकेयर व सैक्रेड हार्ट अस्पताल में चैकिंग की, जहां सारा सिस्टम सही पाया गया। इस दौरान अधिकारीयों ने ऐसे 2 प्राइवेट अस्पतालों की चैकिंग की जहां बायो मैडीकल वेस्ट नियमों के अनुसार नहीं रखा गया था ओर नीडल्ज भी सही तरीके से स्टोर नहीं की हुई थीं। कक्कड़ ने बताया कि वेस्टेज का सही तरीके से रख-रखाव न करने वाले अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं और इन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया है।

Vatika