शहर को 20 सैक्टरों में बांटने के बाद घरों/ दुकानों के बाहर नम्बर प्लेटें लगनी शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 12:40 PM (IST)

जालंधर(खुराना): दाराशाह कम्पनी ने कई साल पहले शहर का जी.आई.एस. सर्वे कर शहर को 20 सैक्टरों में बांट दिया था और 2.96 लाख प्रॉपर्टीज का पता लगा कर उन्हें एक विशेष यू.आई.डी. नम्बर अलॉट किया था।अब इस यू.आई.डी. नम्बर लिखी नम्बर प्लेटों को लगाने का काम शहर में शुरू कर दिया गया है। यह काम सैक्टर-15 में पड़ते रैणक बाजार से शुरू हुआ, जहां दुकानों/घरों के बाहर पहले चरण में 2500 प्लेटें लगाई जाएंगी। इन प्लेटों पर सैक्टर नम्बर युक्त यू.आई.डी. नम्बर लिखा हुआ है।

अब टैक्स चोर जल्दी पकड़ में आएंगे
नगर निगम जो प्लेटें लगाने जा रहा है, उनमें छपे हुए यू.आई.डी. नम्बर का सारा डाटा निगम के पास है जिसमें उक्त प्रॉपर्टी की किस्म, साइज व लोकेशन शामिल है। उस प्रॉपर्टी में कौन से कनैक्शन लगे हैं उसका ब्यौरा भी निगम के पास है, इसलिए आने वाले समय में प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर व सीवरेज टैक्स तथा लाइसैंस फीस इत्यादि न देने वाले नागरिक जल्द ही निगम की पकड़ में आ जाएंगे।

swetha