भगत सिंह के जन्म दिवस पर बिट्टा ने NCC कैडेटों को दिलाई आतंकवाद के विरुद्ध शपथ

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 08:52 AM (IST)

जालंधर (धवन): आतंकवाद विरोधी फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा ने आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली में एन.सी.सी. कैडेटों को आतंकवाद के विरुद्ध शपथ दिलाई है। 

उन्होंने एन.सी.सी. कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में आतंकवाद का खतरा अभी टला नहीं है। पाकिस्तान के इशारों पर अब भी भारत के अंदरूनी मामलों में आतंकवाद को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बिट्टा ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ राज्य सरकारें आतंकवाद से पीड़ित परिवारों को लेकर गंभीर नहीं हैं। 

उन्होंने पंजाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार द्वारा शहीद जवानों के परिजनों की मदद करने का उदाहरण देते हुए कहा कि अन्य राज्य सरकारों को इससे सबक लेने की जरूरत है। पंजाब में सरकार ने शहीद होने वाले जवानों को पूरी आर्थिक सहायता व उनके सभी आश्रितों को नौकरियां दी हैं। उन्होंने ऐलान किया कि वह शहीद जवानों के परिजनों को इन्साफ दिलाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। 

Vatika