मॉडल टाऊन डिवीजन के ट्रांसफार्मरों से 10 दिनों में 6.38 लाख का तेल चोरी

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 08:54 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): मॉडल टाऊन डिवीजन के ट्रांसफार्मरों से 10 दिनों में 6.38 लाख का तेल चोरी हुआ है। वारदातें बंद होने का नाम नहीं ले रही, ट्रांसफार्मरों से तेल चुराने वाले गिरोह ने बीती रात 2 ट्रांसफॉर्मरों से 760 लीटर के करीब तेल चुरा लिया जिसकी कीमत 63 हजार रुपए के करीब बनती है। चोरी की वारदात का सुबह तब पता चला जब बिजली उपभोक्ताओं ने बत्ती गुल होने की शिकायत दर्ज करवाई। वहीं मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने भी हालात का जायजा लिया। 

उक्त वारदात पावर निगम की मॉडल टाऊन डिवीजन के अन्तर्गत आते इलाके में हुई है। बीती रात पहली घटना थाना 6 के कूल रोड के नजदीक ज्योति नगर, गेट नंबर-8 के पास हुई है जबकि दूसरी वारदात थाना 7 के संघा चौक के पास हुई। मॉडल टाऊन डिवीजन के अन्तर्गत 3 से 13 फरवरी तक इन 10 दिनों में 200 के.वी.ए. के 8 ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी हुआ है। 200 के.वी.ए. के ट्रांसफार्मर में 380 लीटर के करीब तेल आता है। इस हिसाब से 7600 लीटर तेल चोरी हुआ है। पावर निगम को तेल 84 रुपए लीटर के हिसाब से पड़ता है। 7600 लीटर देखा जाए तो 84 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से 6,38,400 रुपए का तेल चोरी हो चुका है। उक्त वारदातें थाना भार्गव कैंप, थाना-6 व थाना-7 के इलाकों में घटित हुई। 

200 के.वी.ए. के ट्रांसफार्मरों से यहां चोरी हुआ तेल

सब-डिवीजन तिथि लोकेशन पुलिस थाना
आबादपुरा 03-02 नजदीक आर्थोनोवा भार्गव कैंप
लांबड़ा 06-02 नजदीक सत्गुरु कबीर चौक एंटी थैफ्ट
आबादपुरा 06-02 अवतार नगर भार्गव कैंप
मॉडल टाऊन-2 07-02 साबोवाल थाना-7
मॉडल टाऊन-2 09-02 न्यू संत करतार नगर थाना-6
मॉडल टाऊन-2 09-02 गुरमीत नगर थाना-7
मॉडल टाऊन 13-02 कूल रोड थाना-6
मॉडल टाऊन 13-02 संघा चौक थाना-7

थाने में लिखवाई चोरियों की रिपोर्ट : इंजी. दविन्द्र
पावर निगम की मॉडल टाऊन डिवीजन के एक्सियन इंजी. दविन्द्र सिंह का कहना है कि पिछले समय के दौरान चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं जिसके चलते विभागीय कर्मचारियों को रात के समय सक्रिय रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि चोरियों संबंधी रिपोर्ट थाने में लिखवाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News