संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग ने निगली जहरीली दवा, मौत

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 10:11 AM (IST)

जालंधर(राजेश): न्यू गौतम नगर इलाके में बुजुर्ग ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई। इसको गंभीर हालत में सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद थाना 8 की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान ईशर दास (75) निवासी न्यू गोङ्क्षबद नगर के रूप में हुई है। 

थाना 8 के ए.एस.आई. रमेश कुमार ने बताया कि जांच में ये बता सामने आई है कि ईशर दास के बेटे की 12 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसके बाद से उनकी बहू कोमल उनके घर में ही उनके साथ रहती थी। बहू जो कि एक प्राईवेट अस्पताल में नौकरी करती थी तथा 2 साल पहले उनकी बहू ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाना 8 की पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद दोनों पक्षों का आपस में राजीनामा हो गया था कि एस.डी.एम. के पास लगे एक केस में बाद में फैसला उनकी बहू कोमल के हक में हुआ था। 

मृतक कीपत्नी ने पुलिस को बताया कि ईशर दास घर में बनी किरयाने की दुकान में बैठे थे कि कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद पता चला कि उसने जहरीली दवाई निगल ली है।बाद में उनकी मौत हो गई। ईशर दास ने दवा क्यों खाई इस बारे में कुछ पता नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और अभी मामले में पुलिस को पारिवारिक सदस्यों ने कोई बयान दर्ज नही करवाए हैं। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक सदस्यों के बयानों के बाद ही बनती कार्रवाई की जाएगी। 

Vatika