प्याज की कीमत अब होगी कम, अफगानिस्तान ने आमद की तेज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 11:49 AM (IST)

जालंधर(शैली): भारत में प्याज के दाम में जोरदार इजाफा होने पर अफगानिस्तानी व्यापारी यहां के बाजारों में प्याज बेचने को उत्साहित हैं जिसके तहत आमद की गति बढ़ा दी गई है जिससे प्याज के भाव में 15 रुपए प्रति किलो कमी आई है। देश की पश्चिमी सीमा से लगे सूबे पंजाब के विभिन्न शहरों में पिछले कुछ दिनों से अफगानी प्याज बिकने लगा है। व्यापारिक सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान से रोजाना 15 से 20 (40 टन) ट्रक भरकर प्याज देश में आने शुरू हो गए हैं जिससे मंडियों में प्याज की आमद बढ़ने लगी है।

प्याज कारोबारियों के अनुसार गत सप्ताह त्यौहारों के चलते मंडियों में कारोबार प्रभावित हुआ लेकिन अब प्याज के विभिन्न मुख्य क्षेत्रों से पुरानी फसल के साथ-साथ नई फसल भी आनी शुरू हो गई है। नई फसल के गुजरात से 25-30 हजार पैकेट, बेंगलूर से 1 लाख 31 हजार 606 पैकेट, एम.पी. (इंदौर) से 45-50 हजार पैकेट, अलवर से 36 हजार पैकेट सहित नासिक से पुरानी फसल की 900 से 1000 ट्रालियों की मंडियों में आमद शुरू हो गई है। उनके अनुसार भविष्य में अब प्याज के भाव दिन-प्रतिदिन कम होते जाएंगे व आगामी वर्ष 2020 में फरवरी से अक्तूबर तक प्याज के भाव 10-15 रुपए प्रति किलो तक सीमित रहेंगे। नई सब्जी मंडी मकसूदां में कल प्याज के भाव 45-50 रुपए प्रति किलो रहे।

Edited By

Sunita sarangal