स्कूल अध्यापकों की ऑनलाइन तबादला नीति पर सरकार ने लगाई मोहर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 07:59 PM (IST)

जालन्धर(धवन): स्कूल अध्यापकों के तबादलों में और अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से कैप्टन सरकार ने ऑनलाइन तबादला नीति पर आज मोहर लगा दी है। पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने इसे एक क्रांतिकारी कदम करार देते हुए कहा है कि इससे सभी अध्यापकों को तबादलों में एक समान अवसर मिल सकेंगे। 

सोनी ने कहा कि नई तबादला नीति के कारण सरकार पर दबाव घटेगा तथा अध्यापक अब ऑनलाइन आवेदन करके अगले शिक्षा स्तर से अपने तबादले की मांग सरकार के सामने रख सकेंगे।

सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से नई तबादला नीति को शैक्षणिक स्तर 2019-20 से लागू करने का निर्णय लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सभी विभागों को कारगुजारी के आधार पर कर्मचारियों के तबादलों की समीक्षा करने की नीति लाने के लिए कहा है। 
 

Mohit