विधानसभा कमेटी से मिले विपक्षी पार्षद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 02:37 PM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के विपक्षी पार्षदों सुशील शर्मा, परमजीत सिंह रेरू, शैली खन्ना, वीरेश मिंटू, अमित संधा, विनीत धीर, गुरप्रीत सिंह गोपी आदि ने सर्किट हाऊस जाकर वहां पंजाब विधानसभा की कमेटी के चेयरमैन हरदयाल सिंह कम्बोज को ज्ञापन दिया। इस दौरान शहर के विकास से संबंधित कई मुद्दे उठाए गए थे। 

ज्ञापन में लिखा गया कि मैंटीनैंस संबंधी कार्यों में विपक्षी वार्डों से भेदभाव किया जाता है। निजात्म नगर तथा अन्नपूर्णा मंदिर के सामने घटिया सड़कों का निर्माण किया गया है। शहर में घटिया स्तर की एल.ई.डी. लाइटें लगाई गई हैं जो खराब होनी शुरू हो गई हैं। चौकों को तोड़कर उन्हें सुंदर बनाने में व्यर्थ पैसा खर्च किया जा रहा है। 

यही पैसा अन्य विकास कार्यों पर खर्च होना चाहिए। इसके अलावा वरियाणा डम्प के निकट अत्यंत महंगे भाव पर जमीन खरीदी जा रही है, जबकि वहां जमीन का भाव काफी कम है। शहर में अवैध बिल्डिंगों का निर्माण लगातार जारी है। विज्ञापन पॉलिसी न होने से निगम को नुक्सान उठाना पड़ रहा है। स्ट्रीट वैंडिंग पॉलिसी पर भी अमल नहीं किया जा रहा है, जिससे निगम को आमदनी नहीं हो रही है। स्वच्छ भारत के तहत आए पैसों से थोड़ी मशीनरी खरीदी गई है, परंतु अब किराए पर ट्रालियां व कर्मचारी लिए जा रहे हैं। 

Edited By

Sunita sarangal