संजय कराटे स्कूल में क्लोज़ समर कैंप 2018 का आयोजन

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 12:42 PM (IST)

जालंधर (विनीत जोशी ): संजय कराटे स्कूल मॉडल टाऊन में चल रहा समर कैंप आज सम्पन्न हुआ, जिसमें स्कूल के संस्थापक शिहान संजय गोकल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने समर कैंप में भाग लेने वाले कराटेकाओं की सराहना करते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय आगामी मुकाबलों की विस्तार सहित जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि समर कैंप के दौरान कराटेकाओं ने जहां कराटे की विभिन्न बारीकियों को सीखा, वहीं इनका लाभ उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढऩे में भी मदद देगा। सी.ओ.ओ. प्रदीप शर्मा ने शिहान संजय का स्वागत करते हुए उनका पुष्पित अभिनंदन किया तथा उन्हें स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों से भी अवगत करवाया। 

उन्होंने समाज में "महिला सुरक्षित राष्ट्र सुरक्षित" जागरूकता पर जोर दिया । इस दौरान स्कूल के कराटेकाओं ने जिम्नास्टिक, काता व मार्शल आर्ट्स के डैमो देकर सभी को आश्चर्यचकित किया। 


समर कैंप के सम्मानित कराटेका
विराज निश्चल, मान्या शर्मा, प्रभनूर, पार्थ, नेहाल, हेजल ग्रेवाल, आहान सैनी, शनाया अरोड़ा, शहजादवीर, गुनव जैन, कबीर जैन, कैरव भगत, रोननराज सिंह, रयान राज सिंह, सवरीत कौर, प्रभजोत कौर, कर्णवीर सिंह, आर्यमान अरोड़ा, रियांश कुमार, रणवीर। 

bharti