ओवरलोड टिप्परों व शराबी चालकों की आई शामत

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 09:13 AM (IST)

जालंधर(शौरी): महानगर में ओवरलोड टिप्पर लेकर आने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने देर रात तक कार्रवाई जारी रखी। पुलिस के जवानों ने सड़कों पर विशेष नाकाबंदी कर जहां ओवरलोड टिप्परों को बाऊंड किया, वहीं शराबी हालत में वाहन चलाने वालों के चालान भीकाटे। हालांकि शराबी लोग चालान से बचने के लिए पुलिस पर रौब झाडऩे के साथ ही प्रभावशाली लोगों की फोन पर बात करवाने का प्रयास करते रहे लेकिन पुलिस ने किसी भी सिफारिश को सुनने से साफ मना करते हुए चालान काटे।

ए.सी.पी. ट्रैफिक हरविंद्र सिंह भल्ला ने बताया कि अक्सर रात के समय नशे की हालत में लोग वाहन चलाकर हादसे करते हैं जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर विशेष नाके लगाकर ऐसे लोगों को काबू किया और एल्कोमीटर की मदद से चैक किया कि उन्होंने कितनी मात्रा में शराब पी रखी है। पुलिस ने करीब 17 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान काटे।इसी प्रकार एस.आई. रमेश, ए.एस.आई. जसबीर सिंह आदि ने 9 ओवरलोड टिप्परों को बाऊंड भी किया। ए.सी.पी. भल्ला ने लोगों से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं।

Anjna