एस.आर.एस. स्पोर्ट्स और आकाश ट्रेडर्स के मालिक को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 08:36 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): अंबेदकर नगर में घर के अंदर नकली फुटबॉल और बैडमिंटन रैकेट बनाने वाली फैक्टरी में पुलिस व ब्रैंड प्रोटैक्टर्स की टीम ने नकली सामान बरामद किया है। पुलिस ने एस.आर.एस. स्पोर्ट्स के मालिक संजय कुमार और आकाश ट्रेडर्स के मालिक आकाश और फैक्टरी में नकली सामान खरीदने आए मालेरकोटला के अली नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। 

एस.एच.ओ. मेजर सिंह ने बताया कि ब्रैंड प्रोटैक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरैक्टर धीरेन्द्र सिंह ने जालंधर पुलिस को शिकायत दी थी कि फुटबाल कंपनी निविया, कॉस्को, यॉनैक्स ब्रांड के नकली फुटबॉल, बैडमिंटन रैकेट और बॉल बनाए जा रहे हैं और इनको ऑनलाइन वैबसाइट इंडियामार्ट, फेसबुक पर ऑनलाइन सेल किया जा रहा है। 

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली फुटबाल और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस और गुडग़ांव से आई टीम ने नकली सामान बरामद कर 3 आरोपियों पर केस दर्ज कर दिया है। पुलिस जांच में बात सामने आई कि एस.आर.एस. स्पोर्ट्स के मालिक संजय करीब 8 महीने पहले से अंबेदकर नगर में स्थित घर में ही फैक्टरी बनाकर उसमें सारा सामान तैयार कर रहे थे।

Vatika