टैगोर अस्पताल के डा. निपुण महाजन ने 102 वर्षीय बुजुर्ग के हृदय में डाला पेसमेकर

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 04:32 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): टैगोर अस्पताल एंड हार्ट केयर सैंटर के प्रमुख कार्डियोलॉजिस्ट डा. निपुण महाजन व उनकी टीम ने 102 वर्षीय बुजुर्ग के हृदय में पेसमेकर डालकर उसे नया जीवनदान दिया।

डा. निपुण ने बताया कि भोगपुर निवासी लक्ष्मण दास, जो अपने घर में अकेला ही रहता था क्योंकि उसके 2 बेटे विदेश में बसे हुए हैं, को चंद रोज पहले जब उसके पड़ोसी बहोशी की हालत में टैगोर अस्पताल लेकर आए तो उसकी नब्ज कम थी जिस कारण उसे टैम्प्रेरी पेसमेकर लगाया गया। रोगी के जब बाकी टैस्ट किए गए तो पता चला कि उसके हृदय की पम्पिंग बहुत कमजोर थी और उस स्थिति में रोगी को बचाने के लिए परमानैंट पेसमेकर डालना ही एकमात्र उपाय था।

डा. निपुण ने बताया कि उक्त बुजुर्ग रोगी के दोनों बेटे जब विदेश से आए तो उन्होंने पेसमेकर डालने की सहमति दे दी और तुरंत रोगी के हृदय में पेसमेकर डाल दिया गया। रोगी अब बिल्कुल ठीक है। इस सफलता के लिए टैगोर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. विजय महाजन ने अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में इस आयु के रोगी को सन 2016 में दिल्ली के एक अस्पताल में पेसमेकर डाला गया था।

Bhupinder Ratta