ओवरलोड ट्रक के कारण लगा था PAP चौक में जाम, ट्रैफिक पुलिस ने ठोका 18,000 जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 10:07 AM (IST)

जालंधर (वरुण): वीरवार की सुबह पी.ए.पी. चौक से लेकर रामामंडी चौक तक लगने वाला जाम ओवरलोडिड ट्रक के कारण लगा था। ट्रैफिक पुलिस ने उक्त ट्रक को पहले तो इम्पाऊंड किया और बाद में 18000 रुपए जुर्माना भी ठोका। 

ए.सी.पी. ट्रैफिक जंग बहादुर शर्मा ने बताया कि जाम की सूचना मिली तो ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ट्रैफिक कर्मियों ने खुद की जेब से 750 रुपए देकर 3 क्रेनों का इंतजाम किया, लेकिन ट्रक 35 टन लोड वाला था, जिस कारण वहां हट ही नहीं पाया। 

करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रैफिक कर्मी ट्रैफिक जाम खुलवा पाए और बाद में मैकेनिक बुला कर ट्रक को रिपेयर करने के बाद उसे इम्पाऊंड करके ट्रैफिक थाने में खड़ा कर दिया। जुर्माना लेकर ट्रक को छोड़ दिया गया था।

Vatika