पटेल अस्पताल को मिली एन.ए.बी.एच. की मान्यता

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 12:20 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): सन् 1976 में शुरू हुए पटेल अस्पताल को नैशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हैल्थकेयर प्रोवाइडर्ज (एन.ए.बी.एच.) की मान्यता मिल गई है।अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. एस.के. शर्मा व डा. बी.एस. चोपड़ा ने इस उपलब्धि के लिए अस्पताल के सभी डाक्टर्ज व स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी की महेनत, लगन व रोगियों के प्रति सहानुभूति का नतीजा है। 

उन्होंने बताया कि आई.एस.ओ. 9001, 14001, 18001 मिलने के बाद अब रोगियों के लिए बेहतर हैल्थकेयर उपलब्ध करवाने की कोशिश में एक और मील पत्थर है एन.ए.बी.एच. की मान्यता मिलना। डा. शर्मा व डा. चोपड़ा ने बताया कि नैशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फॉर हास्पिटल्स एंड हैल्थकेयर प्रोवाइडर्ज भारत के अस्पतालों की गुणवत्ता और रोगियों की देखभाल के आधार पर मान्यता देने वाला बोर्ड है,जिसकी एक टीम  किसी भी अस्पताल को मान्यता देने से पूर्व अस्पताल में आकर पूरी जांच पड़ताल करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News