मोबाइल पर बात करता रहा रोगी और हो गया ऑपरेशन

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 12:16 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): स्पाइन मास्टर्स यूनिट (इनसाइड वासल अस्पताल) जालंधर के प्रमुख एंडोस्कोपिक ब्रेन एंड स्पाइन सर्जन डॉ पंकज त्रिवेदी ने 36 वर्षीय युवक को बिना बेहोश किए ही उसकी सफल स्पाइन सर्जरी कर दी और इसमें विशेष बात यह रही कि ऑपरेशन के दौरान रोगी मोबाइल पर अपने परिजनों से बात करता रहा।

डॉक्टर त्रिवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला उक्त युवक जब उनके पास चेक करवाने आया तो उसने बताया कि वह पिछले करीब 2 वर्षों से कमर दर्द से पीड़ित है जिसके कारण उसे उठने बैठने व चलने में भी मुश्किल हो रही है। जब उक्त युवक की एम.आर.आई. करवाई गई तो पता चला कि चौथे व पांचवें मणके के बीच के डिस्क स्लिप हो गई थी जिस कारण उसे परेशानी हो रही थी।

डॉ त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने रोगी को बेहोश किए बिना मात्र 7 मिलीमीटर का चीरा लगाकर उसकी स्पाइन सर्जरी कर दी और ऑपरेशन के तुरंत बाद उसकी कमर का दर्द ठीक हो गया और अगले ही दिन उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-

Sunita sarangal