नजर का धीरे-धीरे कमजोर होना हो सकता है सफेद मोतिए का लक्षण : डा. संदीप पाल बांसल

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 11:22 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): पाल अस्पताल प्रताप बाग में रविवार को आंखों, बच्चों की बीमारियों व बवासीर की मुफ्त जांच का कैंप लगाया गया।इस एक दिवसीय कैंप में अस्पताल के फिजिशियन एंड सर्जन डा. धर्मपाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संदीप पाल बांसल एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. सलोनी बांसल ने 100 से अधिक रोगियों की जांच करते हुए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई बातें समझाईं।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संदीप ने रोगियों को समझाया कि नजर का धीरे-धीरे कमजोर होना, धुंधला दिखाई देना इत्यादि सफेद मोतिए की निशानी हो सकते हैं। सफेद मोतिए के आप्रेशन के बाद आंखों में डाला जाने वाला मल्टीफोकल लैंस काफी फायदेमंद होता है।डा. संदीप ने बताया कि उनके अस्पताल में काले मोतिए की जांच तथा आधुनिक लेजर द्वारा इलाज एवं पर्दे की हर प्रकार की बीमारियों का इलाज आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाता है। कैंप में जरूरी टैस्ट एवं इलाज काफी रियायती दरों पर किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News