इकहरी पुली क्षेत्र के लोगों ने किया निगम चुनावों का बायकाट, लगाए यह बैनर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:38 AM (IST)

जालंधर (खुराना): पिछले लंबे समय से नरक जैसे हालातों का सामना कर रहे इकहरी पुली क्षेत्र के लोगों ने अब कुछ ही महीनों बाद होने जा रहे नगर निगम चुनावों के बायकाट करने की घोषणा कर दी है।

इस संबंध में इकहरी पुली के निकट बैनर लगा दिए गए हैं जिन पर साफ लिखा है कि आगामी चुनावों में किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई उम्मीदवार इस क्षेत्र में वोट मांगने न आए। बैनर पर पिछली कांग्रेस सरकार का लोकप्रिय डायलॉग भी लिखा है ‘घर-घर चल्ली गल्ल, कौन करेगा इकहरी पुली दे मसले हल्ल’।

गौरतलब है कि इकहरी पुली दर्जनों रिहायशी कालोनियों के लोगों के आने जाने का मार्ग है। इस पुली से चंद कदम की दूरी पर ऐतिहासिक वृंदा देवी मंदिर, ऐतिहासिक अन्नपूर्णा मंदिर और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले ब्रह्मसरोवर मंदिर स्थित हैं जिनका वर्णन प्राचीन हिंदू ग्रंथों में भी है।

इन मंदिरों में हर रोज सैकड़ों लोग माथा टेकने पहुंचते हैं और मेले के दिनों में तो श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। इसके बावजूद इकहरी पुली में सीवरेज के गंदे पानी के भरने की समस्या का हल ही नहीं हो पा रहा जिस कारण आसपास रहने वाले लोग बहुत परेशान हैं।

कांग्रेसी विधायक और पार्षद से खासे नाराज हैं लोग

इकहरी पुली के आसपास का सारा क्षेत्र नॉर्थ विधानसभा के तहत आता है। खास बात यह है कि नॉर्थ विधानसभा के विधायक बावा हैनरी का ऑफिस इकहरी पुली से चंद कदम की दूरी पर है जहां उनके पिता पूर्व मंत्री अवतार हैनरी भी बैठते हैं जिन्होंने नॉर्थ विधानसभा का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया।

इसके अलावा इकहरी पुली कांग्रेसी पार्षद वंदना भुल्लर के वार्ड के तहत आती है जिनके पति कुलदीप भुल्लर वृंदा देवी मंदिर के पदाधिकारी और क्षेत्र में अच्छे खासे सक्रिय हैं। इसके बावजूद किसी कांग्रेसी नेता से अभी तक पुली की समस्या का समाधान ही नहीं हो पाया हालांकि पिछले 5 साल पंजाब के साथ-साथ जालंधर निगम की सत्ता पर कांग्रेस का पूरा-पूरा कब्जा रहा और बाकी कामों पर करोड़ों अरबों रूपए खर्च भी किए गए।


दर्जनों बार प्रदर्शन कर चुके हैं मार्कीट के दुकानदार

इकहरी पुली के बिल्कुल निकट ही लकड़ी की मार्कीट भी स्थित है जहां पिछले लंबे समय से कई दुकानदार अपने परिवारों का पेट पाल रहे हैं।

इकहरी पुली में जब सीवरेज का गंदा पानी भर जाता है तब यह पानी पूरी मार्कीट तक आ जाता है। बरसात के दिनों में तो पानी दुकानों के अंदर तक चला जाता है जिस कारण कई कई दिन मार्कीट बंद रहती है। इसे लेकर दर्जनों रोष प्रदर्शन हो चुके हैं परंतु किसी पर भी ध्यान नहीं दिया गया और इस क्षेत्र को बिल्कुल ही अनदेखा कर दिया गया।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News