हैरोइन बेचने जा रहा स्क्रीन प्रिंटिंग का कारीगर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 12:42 PM (IST)

जालंधर(वरुण): सी.आई.ए. स्टाफ-1 की टीम ने हैरोइन बेचने जा रहे स्क्रीन प्रिंटिंग के कारीगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की जेब में से पुलिस ने 20 ग्राम हैरोइन बरामद की है। 

सी.आई.ए. स्टाफ-1 के इंचार्ज हरमिंद्र सिंह सैनी ने बताया कि उनकी टीम किशनपुरा चौक से लम्मा पिंड चौक पर पैट्रोलिंग करती जा रही थी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी देख कर पैदल जा रहा व्यक्ति पीछे मुड़ गया। टीम ने शक पड़ने पर उक्त व्यक्ति का पीछा करके उसे काबू किया तो तलाशी लेने पर उसकी जेब में से एक लिफाफा मिला। लिफाफे में हैरोइन थी। आरोपी की पहचान विजय कुमार उर्फ लड्डू पुत्र जगदेव सिंह निवासी हरदयाल नगर के रूप में हुई है। 

जांच में पता लगा कि विजय पिता की मौत के बाद दोमोरिया पुल के पास अपने भाई के साथ स्क्रीन प्रिंटिंग का काम कर रहा था लेकिन आर्थिक हालत ठीक न होने पर वह हैरोइन बेचने लगा। विजय के खिलाफ थाना-2 में ठगी व थाना-8 में नशा बेचने के 3 केस दर्ज हैं। इंचार्ज हरमिंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से हैरोइन लेकर आता था। 

Edited By

Sunita sarangal