नाके पर रोके आटो में से मिली 6 पेटी शराब, ड्राइवर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 12:20 PM (IST)

जालंधर(कमलेश): लांबड़ा स्थित गांव उग्गी चिट्टी के मोड़ पर नाकाबंदी दौरान रोके गए आटो में से 6 पेटी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आटो ड्राइवर को काबू कर लिया है जो आटो में काफी समय से शराब की तस्करी कर रहा था।

थाना लांबड़ा के प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव उग्गी चिट्टी के मोड़ पर नाका लगाया था। इस दौरान एक काले रंग के आटो को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने आटो रोक कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर ड्राइवर को काबू कर लिया। आटो की तलाशी ली गई तो पीछे वाली सीट में शराब मिली। आटो चालक की पहचान शिवम विश्वकर्मा उर्फ बच्चा पुत्र राजू विश्वकर्मा निवासी मोहल्ला सूर्या के रूप में हुई। पूछताछ में पता लगा कि वह आटो चलाने की आड़ में शराब की तस्करी काफी समय से कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि उक्त शराब कहां से लेकर आया था।

Edited By

Sunita sarangal