फगवाड़ा में पनपे तनाव को लेकर कई थानों की पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 09:12 AM (IST)

जालंधर (रमन): फगवाड़ा में 2 गुटों में हुए टकराव के बाद पनपे तनाव को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शांति का माहौल कायम रखने के लिए शहर के विभिन्न बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों से फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना 1, 2, 3 व 4 के एस.एच.ओज की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने ज्योति चौक, सिविल अस्पताल, बस्ती अड्डा चौक व आसपास के बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला तथा लोगों से शांति की अपील की।

पुलिस ने फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को महसूस करवाया कि फगवाड़ा में हुई घटना से उनका इलाका पूरी तरह सुरक्षित है। इलाका निवासियों को किसी तरह का कोई डर नहीं है। डी.सी.पी. इंवैस्टीगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि फगवाड़ा इंसीडैंट को लेकर जालंधर हाई अलर्ट में था। पुलिस फोर्स हर तरह की घटना से निपटने के लिए तैयार थी। इस बीच पूरे शहर में माहौल पूरी तरह शांत रहा। किसी तरह की भी अफवाह न फैलने के कारण पूरे शहर से ऐसी किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई जिससे तनाव पैदा होता। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट रहेगी व सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

Anjna